राष्ट्रपति चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही चर्चा शुरू हो गई है कि देश के16वें राष्ट्रपति के तौर पर किसे चुना जायेगा | जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम लेकर राजनीती में बड़ी हलचल पैदा कर दी है|
राष्ट्रपति का पद संभालेंगे सुशासन बाबू नीतीश कुमार ! Phot-PNP |
नीतीश सरकार के मन्त्रिमण्डल के मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बनने की पूरी काबिलियत है। मीडिया से बात करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन और सोच राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। अगर नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनते हैं तो हर बिहारी को इसमें खुशी होगी।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति की बनने की नीतीश कुमार की ना कोई दावेदारी और ना कोई इच्छा। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। लिहाजा, नीतीश कुमार को साधने की लगातार कोशिश की जा रही है। पिछले दिनों बीजेपी के कई केंद्रीय नेता नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं।
नीतीश कुमार से मिलने सबसे पहले नितिन गडकरी पहुंचे थे। इस दौरान वे दोनों एक दूसरे की जमकर तारीफ करते नजर आए थे। इसके बाद बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मनसुख मंडाविया ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री नितिन प्रधान खास तौर पर नीतीश कुमार से मिलने दिल्ली से पटना पहुंचे थे। News source: BNE