सकलडीहा पहुंची अफसरों की टीम क्या सीबीआई थी ? वजह का नहीं हो पाया खुलासा !

सकलडीहा पहुंची अफसरों की टीम क्या सीबीआई थी ? वजह का नहीं हो पाया खुलासा !

सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत टीमिलपुर गांव में कल दिनभर को सीबीआई टीम के आने की चर्चाएं होती रही। मगर असली वजह का खुलासा नहीं हो पाया| 

सकलडीहा पहुंची अफसरों की टीम क्या सीबीआई थी ? वजह का नहीं हो पाया खुलासा   

purvanchalnewsprint.blogspot.com |सकलडीहा, चन्दौली। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत टीमिलपुर गांव में कल दिनभर को सीबीआई टीम के आने की चर्चाएं होती रही। मगर असली वजह का खुलासा नहीं हो पाया। यहां पहुंचे अफसरों की टीम के कारण पूरे कस्बे और बाजार में हड़कंप का माहौल बना रहा ।

 यहां के लोग तरह-तरह के कयास लगाते रहे थे कि क्या कारण है कि इस छोटे से गांव में सीबीआई की टीम पहुंची है। आखिर किस  घटित घटना की जांच के लिए आई है।   इस टीम को लेकर किसी दूसरे विभाग के होने की भी कुछ लोग बातें करते सुने गए।

 बताते चलें कि कल बुधवार के दिन सकलडीहा ग्राम सभा अंतर्गत टिमीलपुर गांव में कांता साह हलवाई के घर सीबीआई की टीम आ धमकी, जहां कांता साह, छोटा बेटा छोटू को कस्टडी में ले ली थी। जब सीबीआई की टीम पहुंची तो उन्हें देखने के लिए यहां पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चारों तरफ फैल गयी। लेकिन सीबीआई टीम के यहां पहुंचने का असली खुलासा नहीं हो पाया और वह टीम भी कोई खुलासा नहीं दिया है कि आखिर मामला क्या है?

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।