पीस कमेटी की बैठक में कई गांव से आए हुए संभ्रांत लोगों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने व भाईचारे को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया|
purvanchalnewsprint.blogspot.com | सकलडीहा, चंदौली । सकलडीहा कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी के साथ सकलडीहा एसडीएम अजय कुमार मिश्र भी उपस्थित थे।
बैठक में कई गांव से आए हुए संभ्रांत लोगों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने व भाईचारे को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया । वही अपने प्रदेश में हो रही घटनाओं के बारे में भी चर्चा की गई। जिसमें विशेषतर वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और कानपुर के मामले का जिक्र किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी व एसडीएम ने सभी लोगों से चर्चा की और कहा कि आजकल जो घटनाएं प्रदेश में घटित हो रही हैं, उनकी जानकारी आप सभी को है लेकिन इन सबके बावजूद भी हम आप लोगों को ऐसा कार्य करना है जिससे हमारे देश की एकता और अखंडता को कोई ठेस ना पहुंचे अगर कोई इन सब बातों का वीडियो सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से आप तक पहुंचाता है और विरोधाभास की भावना उत्पन्न करता है तो उसे नजरअंदाज कर दें क्योंकि यह देश, यह प्रदेश, यह गांव हम सभी का है और इसको सुरक्षित किस प्रकार से रखना है।
यह हम और आप से बेहतर कोई नहीं जानता है। इसलिए, किसी भी स्थिति में हम लोगों की एकता में कोई बाधा ना आने पाए। अगर किसी व्यक्ति को कोई भी परेशानी या दिक्कत होती है तो वह लोग पर्सनल आ करके हमसे मिल सकते हैं। हम सब आप लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर हैं ।
इस बीच अगर कहीं भी कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसकी सूचना आप लोग हम लोगों के पास तुरंत देने का कष्ट करें ताकि समय रहते ही मामले का निस्तारण कर सकें। अब किसी भी बंधु को किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो हमसे खुले मन से कह सकता है और हम लोग भी आप ही के बीच के हैं और आप लोग हमारे हैं।
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।