चन्दौली: मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 273 जोड़ियों की हुई शादी

चन्दौली: मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 273 जोड़ियों की हुई शादी

डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में सदर ब्लाक में  सामुहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पूरे जिले में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 273 जोड़ियों की शादी हुई|

purvanchalnewsprint.blogspot.com चंदौली । डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में सदर ब्लाक में  सामुहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पूरे जिले में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 273 जोड़ियों की शादी हुई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने शासन द्वारा दिये जा रहे सामुहिक विवाह योजना के बारे जानकारी दी। वर-वन्धुओं को जिलाधिकारी  संजीव सिंह, विधायक पीडीडीयू नगर, रमेश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख सदर, समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  

शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 10 जून को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड-सकलडीहा में 27, नौगढ़ में 32, बरहनी में 47, चहनिया में 33, धानापुर में 31 एवं सदर/नं0पं0चन्दौली में 103 कुल-273 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया।

सम्बंधित खबरें-

 वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ों ने लिया सात फेरे


.. वर- वधु को आशीर्वाद दिया तो युगल जोड़ों व उनके परिजन मुख्यमंत्री को

सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में  सुशील सिंह मा0 विधायक सैयदराजा, रमेश जायसवाल मा0 विधायक पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर, जिलाधिकारी संजीव सिंह, विकास खण्डों के मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत, जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित विकास खण्डों में तैनात समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए।

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।