यह नजारा है तहसील सकलडीहा के अंतर्गत आने वाले तेनुवत गांव की|जहां नालियां का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर बह रहा है। गली रास्ते भी बुरी तरह ध्वस्त है|दुर्दशा का शिकार गली व रास्ते, फोटो-pnp
सकलडीहा, चन्दौली। यह नजारा है तहसील सकलडीहा के अंतर्गत आने वाले तेनुवत गांव की। जहां नालियां का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर बह रहा है। गली रास्ते भी बुरी तरह ध्वस्त है।
तालाब अतिक्रमण के साथ गंदगी इस प्रकार है कि इसका अंदाजा आप स्वयं जाकर लगा सकते हैं। यहां के ग्राम प्रधान के काम करने के लंबे चौड़े दावे हैं, फिर भी जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। रास्ते मे ओवरफ्लो होकर पानी बह रहा है।
आज तक तालाब भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है। इससे पूर्व यहां के पूर्व ग्राम प्रधान ने तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रयास किया गया लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण तालाब अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है।
स्थिति यह है कि यहां के लोंगों को पंचायती राज के मुताबिक योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।