विद्यालय का दरवाजा व खिड़की चोरी, एजुकेशन विभाग को दी गई सूचना

विद्यालय का दरवाजा व खिड़की चोरी, एजुकेशन विभाग को दी गई सूचना

घटांव पंचायत के पट्टी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय डेरवाँ पट्टी स्कूल असामाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाते हुए परिसर स्थित भवन व शौचालय का दरवाजा खिड़की तोड़कर चोरी कर लिया गया|
टूटा विद्यालय का दरवाजा, फोटो-pnp

रिपोर्ट-कुमार चन्द्र भूषण तिवारी

कुदरा(कैमूर)। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत घटांव पंचायत के पट्टी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय डेरवाँ पट्टी स्कूल असामाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाते हुए परिसर स्थित भवन व शौचालय की दीवार को क्षति पहुँचाए और भवन व शौचालय का दरवाजा  खिड़की तोड़कर चोरी कर लिया गया।

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया गया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी द्वारा दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए मामले की शिकायत हेतु एजुकेशन विभाग को ऑनलाइन आवेदन भेजा गया है। यह मामला चार-पांच दिन पहले का है, पर ग्रीष्मावकाश होने की वजह से प्रधानाध्यापिका अपने घर से कहीं अन्य जगह गई हुई थी। जब यह जानकारी मिली तो उनके द्वारा विभाग को सूचित किया गया।

जब इस संदर्भ में ग्रामीणों से बात किया गया, तो मालूम हुआ कि उक्त घटना 5 दिन पूर्व की है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कुछ नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग इस घटना को अंजाम दिए हैं। 

अगर प्रशासन द्वारा सही से जांच की गई  तो मामले का खुलासा होना तय सकता है।