अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस के मौके पर गोष्ठी में डीएम संजीव सिंह ने कहा कि नशीली दवाओं व मादक पदार्थों का सेवन परिवार, समाज व देश के लिए अभिशाप है |
महिन्द्रा टेक्निकल इण्टर कालेज के सभागार में गोष्ठी आयोजित |
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को नशीले पदार्थों के दुरूप्रयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूक करते हुए अपने आस-पास व समाज के अन्य लोगों को जागरूक करने का अपील किया गया ।
इस अवसर पर मा० प्रधानमन्त्री तथा गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार के संदेश को पढ़ा गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में नशीले पदार्थों की तस्करी एवं इसके प्रयोग से व्यक्ति के जीवन व स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव से अवगत कराते हुए उसके परिवार, समाज और देश के लिए भी अभिशाप बताया। नशे की लत से छुटकारा दिलाने में व्यक्ति, परिवार , मित्र , समाज , सरकार और कानून यानि सभी घटकों को साथ मिलकर प्रयास करना होगा ।इस अवसर पर उन्होंने सभी से अपने और अपने परिवार को नशीली दवाओं से दूर रखने तथा अपने सम्पर्क के लोगों को भी इसके कुप्रभाव अवगत कराते हुए दूर रखने का आग्रह करने का अनुरोध किया गया । अन्त में इस अन्तर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध ( नशा मुक्ति / निवारण ) दिवस के संदेश जीवन को हाँ कहें और ड्रग्स को ना के साथ कार्यक्रम की समापन हुआ ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
सम्बंधित ख़बरें पढ़ें:-
● सकलडीहा थाना समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें मिली, मौके पर हुआ 04 का निस्तारण
● Chandauli : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा का हाल देख DM हुए नाराज , लगाई फटकार
● सकलडीहा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जुटे फरियादी
● संपूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमणकारी पर दर्ज हुआ मुकदमा, मामला नागेपुर गांव का
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ