शिक्षा विभाग से संबंधित शासन के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उसे तेजी से संचालित हो, शिथिलता बर्दाश्त नहीं: डीएम

शिक्षा विभाग से संबंधित शासन के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उसे तेजी से संचालित हो, शिथिलता बर्दाश्त नहीं: डीएम

शासन द्वारा शिक्षा एवं अन्य विभागों में संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाये जाने के विषयक संगोष्ठी आयोजित की गयी |

संगोष्ठी में डीएम व अन्य अधिकारी, फोटो-pnp
चंदौली । डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा शिक्षा एवं अन्य विभागों में संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाये जाने के विषयक संगोष्ठी महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज , चन्दौली के सभागार में आयोजित की गयी ।


 कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के तैलचित्र के अनावरण एवं दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ । उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों ने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को विस्तार से समझाया एवं प्रधानाचार्यों से अपेक्षा की गयी कि इन योजनाओं का व्यापक प्रचार - प्रसार बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों एवं समाज के वैसे लोगों तक , जो इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं उन तक पहुंचाना है ।


 बच्चों को बूस्टर डोज हेतु प्रेरित करने पर विशेष जोर 


मुख्य चिकित्साधिकारी- कोविड -19 से सुरक्षा , मास्क की उपयोगिता टीकाकरण , संचारी रोगों से बचाव , वेक्टर वार्न रोगों से बचने आदि पर अपना व्याख्यान दिया । प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों के प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा दोनों डोज प्राप्त कर चुके बच्चों को बूस्टर डोज हेतु प्रेरित करने पर विशेष बल दिया । सामाजिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता को अपनाने , मच्छरों के प्रजनन को रोकने एवं संक्रामक बीमारियों से बचने हेतु छात्रों को जागरूक करने पर विशेष बल दिया । 

कार्यक्रम उदघाटन मौके पर ताली बजाते अधिकारीगण, फोटो-pnp

पेंशन या अन्य समस्या आने पर सीधे जिला समाज कल्याण अधिकारी के मोबाइल नंबर पर अवगत कराएं 


जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन , शादी अनुदान योजना , राजकीय पारिवारिक लाभ योजना , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को प्रताड़ित होने पर योजना का लाभ एवं पात्रता की शर्तों आदि पर विस्तार से चर्चा किया । इन योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी भी तरह की समस्या आने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी  ने अपना मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराया । जिला प्रोबेशन अधिकारी- बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ योजना का विस्तार से वर्णन किया । 


आपने सभी प्रधानाचार्यों से निवेदन किया कि जनमानस में यह संदेश दें कि बालिका के जन्म के समय खुशियां मनायें , बालक / बालिका में भेदभाव को रोकें , कन्या भ्रूण हत्या को रोकना , शिक्षा एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना , समाज में बालिकाओं को सम्मान प्रदान करना , बाल विवाह को रोकना तथा बालिकाओं को अपने पैर पर खड़ा होने हेतु प्रेरित करना आदि कार्य सामाजिक संतुलन के लिए आवश्यक है । कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी आपने विस्तार से चर्चा किया तथा इसकी पात्रता की शर्तें एवं समय - समय पर बालिका के सहायता के लिए प्राप्त होने वाली धनराशि का भी वर्णन किया।  

योजनाओं की जानकारी देते अधिकारी, फोटो-pnp

 आपने बताया कि किस प्रकार बालिकाओं की सहायता कर सरकार छात्राओं को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाना चाहती है जिससे समाज के सकारात्मक सोच में वृद्धि होगी । मिशन शक्ति- महिला एवं बच्चों पर बढ़ रहे हिंसात्मक प्रवृत्ति को रोकने हेतु मिशन शक्तिा 4.0 योजना लागू की गयी है । घरेलू हिंसा को रोकने , महिला पर हो रहे अत्याचार की सूचना हेल्पलाइन नम्बर 181 पर देने से किस प्रकार महिला की सुरक्षा प्रदान की जाती है । इसका भी आपने विस्तार से वर्णन किया ।


 30 जून , 2022 से पहले सभी विद्यालय यू - डायस से सम्बन्धित सभी प्रविष्टियां भर लें


 जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आपने सभी विद्यालय के प्रधानाचार्यों को यू - डायस कोड की उपयोगिता तथा यू - डायस कोड प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया । आपने यह भी बताया कि 30 जून , 2022 से पहले सभी विद्यालय यू - डायस से सम्बन्धित सभी प्रविष्टियां भर लें । कायाकल्प योजना के विभिन्न इण्डिकेटर तथा विद्यालय की स्वच्छता बढ़ाने के लिए भी आपने चर्चा किया जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि माध्यमिक स्तर के छात्र कल्पनाशील होते हैं । इस समय गलत संगत के कारण बालक धूम्रपान एवं ड्रग्स लेने के आदती हो जाते हैं । फलतः परिवार तथा परिवार के साथ समाज भी परेशान हो जाता है । इनके लत अवैध करोबार एवं हिंसा की ओर इन्हें प्रेरित करते हैं । अतः नशामुक्ति हेतु छात्रों को प्रारम्भिक स्तर पर मानसिक रूप से तैयार कर इनकी बुराईयों को रोका जा सकता है । आपने माननीय प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री जी का संदेश पढ़कर सुनाया । 


 छात्रवृत्ति हेतु विद्यालयों को केवाईसी कराने एवं आवेदन करने हेतु आवश्यक निर्देश


जिला पंचायत राज अधिकारी ने कायाकल्प योजना से साफ - सफाई हेतु सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास से अवगत कराया । आपने ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ कर ग्रामीण स्वच्छता , दहेज उन्मूलन , कोविड प्रबंधन आदि को सुचारू रूप से चलाने पर बल दिया । आपने राजकीय विद्यालयों में भी सफाई कर्मी द्वारा समय - समय पर स्वच्छता कार्य कराने हेतु आश्वासन दिया । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भारत सरकार की छात्रवृत्ति हेतु विद्यालयों को केवाईसी कराने एवं विद्यालयों को छात्रवृत्ति आवेदन करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किया । अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में विद्यालयों को विभिन्न सुविधाओं से अच्छादित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये । आपने मदरसा बोर्ड के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि अन्य बोर्डों की तरह सरकार की योजनाओं को अपने यहाँ लागू करें एवं अल्पसंख्यक छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें ।


राजकीय इण्टर कालेज नियमताबाद विद्यालय भवन का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण 


 जिला विद्यालय निरीक्षक मा ० मुख्यमंत्री जी की घोषणा द्वारा राजकीय इण्टर कालेज नियमताबाद विद्यालय भवन का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है । यथाशीघ्र कार्यदायी संस्था द्वारा भवन पूर्ण कर उपलब्ध करा दिया जायेगा तथा जनपद के कैंथी फुलवरिया में भी मा ० मुख्यमंत्री जी की घोषणा के तहत राजकीय बालिका इण्टर कालेज के निर्माण हेतु भूमि का चयन हो चुका है । यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। 

प्रोजेक्ट अलंकार में जनपद के आदित्य नारायण राजकीय इण्टर कालेज चकिया एवं राजकीय इण्टर कालेज नौगढ़ , का चयन किया गया है । धनराशि प्राप्त हो गयी है । कार्य गतिमान है । नीति आयोग के तहत अनटाइड फण्ड से जनपद के सभी 26 राजकीय विद्यालयों में इन्टरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड हेतु धनराशि प्राप्त हो चुकी है । इन्हें शीघ्र ही संचालित किया जायेगा । साथ ही साथ जनपद के 22 राजकीय हाई स्कूलों में विद्युतीकरण हेतु धनराशि प्राप्त हो चुकी है । जिसे विद्युत विभाग को स्थानान्तरित किया जा चुका है । विद्यालयों के विद्युतीकरण का कार्य गतिमान है । 


नीट एवं इंजिनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों को निःशुल्क कोचिंग


जिला समाज कल्याण अधिकारी  मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अधिक से अधिक प्रचार - प्रसार करने एवं मेधावी छात्रों को इस योजना से जोड़कर आई ० ए ० एस ० , पी ० सी ० एस ०, सी ० डी ० एस ० , नीट , इंजिनियरिंग आदि परीक्षाओं की तैयारी हेतु जनपद चन्दौली में चल रही निःशुल्क कोचिंग में नामांकन की प्रक्रिया से अगवत कराया । पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पात्रता तथा विद्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों के अग्रसारण में आने वाली त्रुटियों से बचने की प्रक्रिया को समझाया । बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज होने तथा छात्र उपस्थिति 75 प्रतिशत से उपर होने पर ही छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त होने की शर्त बतायी । 


अभ्युदय योजना की तरह नीट एवं इंजिनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था बाई - जूस संस्था एवं आकाश कोचिंग के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों का चयन किया गया । इनकी कोचिंग व्यवस्था जनपद के आदित्य नारायण राजकीय इण्टर कालेज चकिया में होना निर्धारित है । इन्सपायर अवार्ड योजना जो कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों हेतु निर्धारित है । अधिक से अधिक छात्रों को इस योजना में प्रतिभाग करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया । शासन की 100 दिन की कार्ययोजना में वाई - फाई , बायोमैट्रिक उपस्थिति , ई ० मेल आई ० डी ० का निर्माण , विद्यालय की बेवसाइट का निर्माण पूर्ण करने हेतु आपने निर्देशित किया । जनपद में दो राजकीय बालिका छात्रावासों में छात्राओं के प्रवेश एवं उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा किया । 


 संगोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक , मुख्य चिकित्साधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी , जिला प्रोबेशन अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी के साथ जनपद के सभी बोर्डो के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।  न्यूज सोर्स: जिला सूचना विभाग चंदौली 


 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।