युवा पत्रकार अजय सिंह का हीट स्ट्रोक के कारण निधन होने की खबर है| पत्रकारों ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मोदी और योगी सरकार से मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है |
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में गर्मी के चपेट में एक युवा पत्रकार भी आ गया। जौनपुर जिले के युवा पत्रकार अजय सिंह का हीट स्ट्रोक के कारण निधन होने की खबर है। पत्रकारों ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार से मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा था। यह गर्मी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही थी, अभी 15 जून से इस भीषण गर्मी से कुछ राहत हुआ है। मौसम बदलने के साथ ही तापमान में कमी आई है। इसके पूर्व भीषण गर्मी की वजह से पूर्वांचल के जौनपुर जनपद के युवा पत्रकार अजय सिंह का हीट स्ट्रोक के कारण निधन हो गया।
Click Read :
बस्ती : सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
एक स्थानीय अखबार में कार्यरत अजय सिंह 44 वर्ष का बुधवार को निधन हो गया। बताते हैं कि 3 दिन पहले जिले के सिकरारा इलाके से लौटते समय उन्हें तेज धूप लग गई थी, जिसे उनकी तबीयत खराब हो गई थी। वह घर पर इलाज करा रहे थे। तभी बुधवार को हीटस्ट्रोक ने उनकी जान ले ली। युवा पत्रकार की मौत के बाद पत्रकारों व प्रबुद्ध वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई है।
पत्रकारों ने मृतक अजय सिंह के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाने की गुहार लगाई गई है।
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।