गांवों में अमृत जल सरोवर कार्यक्रम का नाम देकर तालाबों के सुंदरीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है |
तालाब के सुंदरीकरण में भूमि पूजन करते हुए सुशील सिंह . Phot- PNP |
purvanchalnewsprint.blogspot.com |धीना, चन्दौली। उत्तर प्रदेश के गांवों में अमृत जल सरोवर कार्यक्रम का नाम देकर तालाबों के सुंदरीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
उक्त बातें सोमवार की शाम सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने एवती रामरूपदासपुर गांव में अमृत जल सरोवर के तहत तालाब के सुंदरीकरण में भूमि पूजन कर शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि पार्टी की सोच है कि प्रत्येक गांवों के तालाबों का सुंदरीकरण बहुत ही जरूरी है । ताकि ये तालाब ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात दिला सकें।पहले से ही गांवों के तालाब पशु-पक्षियों के लिए काफी वरदान साबित होते आ रहे हैं।
👇 Click Read:LIC Jeevan Umang Policy (एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी) में करें इन्वेस्टमेंट, हर रोज मात्र ₹44 जमा कर 28 लाख का उठाएं लाभ
उन्होंने कहा कि अब तक 18 ग्राम पंचायतों में तालाबों के सुंदरीकरण कार्य कराए जाने का काम किया जा चुका है और शेष गांवों में जल्द ही तालाबों का सुंदरीकरण कराने का काम किया जाएगा।गांवों में तालाबों के सुंदरीकरण से आम जनमानस को काफी सहूलियत मिलेगी।इसके लिए प्रत्येक गांवो के तालाबों को सुंदरीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली,नन्दकुमार पांडेय, राजेश तिवारी, अजीत पांडेय, अशोक सिंह,मनोज उपाध्याय, श्रीराम चौबे, संतोष सिंह, अनिल श्रीवास्तव, मुन्ना मौर्य, अशोक सिंह, बाचा पाल, मुलायम सिंह, विमल सिंह, संजय पांडेय, सतीश पांडेय,रिपुसूदन पांडेय, रितेश पांडेय आदि रहे।
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।