रेलवे स्टेशन सकलडीहा वाया बरठी से धीना तक जाने वाली मुख्य सड़क पर ग्राम बहरवानी आश्रम के पास गतिरोधक ब्रेकर और संकेतक ना होने के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं।
बहरवानी आश्रम के पास स्पीड ब्रेकर ना होने से आये दिन होती हैं दुर्घटनाएं, Photo-PNP |
● मामला सकलडीहा वाया बरठीं से धीना तक जाने वाली मुख्य सड़क का
● ग्रामीणों और आश्रम के अनुयायियों ने संबंधित विभाग को दिया ज्ञापन, फिर भी कार्रवाई नहीं
purvanchalnewsprint.blogspot.com |
सकलडीहा , चंदौली। रेलवे स्टेशन सकलडीहा वाया बरठी से धीना तक जाने वाली मुख्य सड़क पर ग्राम बहरवानी आश्रम के पास गतिरोधक ब्रेकर और संकेतक ना होने के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं। जिसमे बहुतेरे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं तो वहीं कुछ लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं।
आत्मानुसंधान केंद्र कल्याणपुरी बहरवानी आश्रम के ठीक सामने सड़क थोड़ी घुमावदार है और साथ ही सड़क के उत्तरी किनारे सदगुरु पाठशाला है। उक्त विद्यालय में फिलहाल गर्मियों की छुट्टी रही है किंतु जैसे ही विद्यालय पुनः आरंभ होगा। बच्चों का आवागमन प्रारम्भ हो जाएगा। जिससे फिर दुर्घटनाओं से नकार नही जा सकता है।
बहरवानी आश्रम के पास स्पीड ब्रेकर नहीं होने से हादसे , Photo-:PNP |
उक्त स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने हेतु ग्रामीणों और आश्रम के अनुयायियों द्वारा संबंधित विभाग को ज्ञापन दिया गया था, जिसपर अधिकारियों द्वारा स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन मिला था परंतु एक वर्ष अधिक का समय निकल चुका है और अभी तक स्पीड ब्रेकर नही लगाया गया है।
जानकारी के लिए बताते चलें कि आत्मानुसंधान केंद्र कल्याणपुरी बहरवानी आश्रम के लाखों अनुयायी हैं जो रोजाना आश्रम में दर्शन पूजन हेतु आते जाते रहते हैं। वहीं स्पीड ब्रेकर ना होने से कभी-कभार तेज गति से आने वाली गाड़ियों की चपेट में आकर गंभीर रूप से चोटिल भी हो जाते हैं।उक्त सड़क से सैकड़ों गाँवो के लोग आवागमन करते हैं।
आश्रम के साधू नित्यानंद ने बताया कि यहां आये दिन किसी न किसी के साथ हादसे होते रहते हैं पिछले एक महीने में आठ दुर्घनाएं हो चुकी हैं। जबकि जुलाई माह में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले मेला कार्यक्रम में लाखों दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं का आगमन होता है जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर आश्रम समिति के लोग अधिक चिंतित हैं।
वहीं पिछले महीने आश्रम के एक साधू सड़क पर करते समय गंभीर रूप चोटिल हो गए थे। जिससे ग्रामीण उक्त सड़क से गुजरने समय भयभीत रहते हैं।ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासन से उक्त स्थान पर अतिशीघ्र स्पीड ब्रेकर लगाए जाने हेतु मांग की है।
रिपोर्ट: गोपाल यादव पिंटू
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।