जिला पंचायत सदस्‍य ने गाजीपुर डीएम को सौंपा पत्रक , शीघ्र समाधान की मांग की

जिला पंचायत सदस्‍य ने गाजीपुर डीएम को सौंपा पत्रक , शीघ्र समाधान की मांग की

जमानिया द्वितीय के जिला पंचायत सदस्‍य बसंत यादव ने बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद को समस्याओं का पत्रक सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की|

डीएम को ज्ञापन सौंपते जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव, फोटो-pnp

Purvanchal News Print | गाजीपुर। जमानिया द्वितीय के जिला पंचायत सदस्‍य बसंत यादव ने बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद को समस्याओं  का पत्रक सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की। डीएम ने आश्‍वासन दिया कि शीघ्र ही इन समस्याओं को दूर किया जायेगा| 


जिला पंचायत सदस्‍यबसंत यादव ने बताया कि डीएम को सौपें गए पत्रक में ताड़ीघाट रजवाहा से हरपुर माइनर सन् 1998 में खोदी गयी थी, हरपुर से जीवपुर तक जिसकी लंबाई नौ किलोमीटर है, इस माइनर के लगभग आधे किसानो का अभी तक मुआवजा नही मिला है, जिसके चलते माइनर के चौड़ाई का सीमांकन नही हो पाया है। किसान माइनर को काटकर पतला कर दिये है जिससे माइनर बार-बार टूट जा रही है। 24 साल बीत जाने के बाद भी आज तक टेल तक पानी नही पहुंचा है।

👉 Click Read:


जबकि दूसरी समस्याओं में बसंत यादव ने बताया कि जमानियां ब्‍लाक अंर्तगत एनएच 24 पर ग्राम राघवपुर एवं ग्रामसभा मतसा में ह्यूमपाईप लगाकर पानी निकलवाना अति आवश्‍यक है। ह्यूम पाईप के आभाव में गांव का पानी एनएच 24 पर बह रहा है, जिससे सड़क खराब हो रही है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत सदस्‍य बसंत यादव को आश्‍वासन दिया कि शीघ्र ही इन समस्याओं  को दूर किया जायेगा।

👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏


पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।