विपक्षी पार्टियों की अहम बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन को लेकर करीब 2 घंटे की बैठक के बाद दो नाम सामने आए, जिनमें गोपाल गांधी और फारूक अब्दुल्ला का नाम शामिल है |
विपक्षी पार्टियों की अहम बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी की चर्चा, Photo-ANI |
Purvanchal News Print | नई दिल्ली। यहां बुधवार को हुई विपक्षी पार्टियों की अहम बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन को लेकर करीब 2 घंटे की बैठक की गई। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 2 नाम सामने आए, जिनमें गोपाल गांधी और फारूक अब्दुल्ला का नाम शामिल है।
इस बैठक में शिवसेना कांग्रेस समेत 16 दल शामिल थे। इस विपक्षी दलों की बैठक में आम राय बनी कि आगामी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए एकजुट होकर सिर्फ एक ही कैंडिडेट खड़ा किया जाए। इस बैठक में आम आदमी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया था वही बैठक में नहीं बुलाये जाने से असदुद्दीन ओवैसी के नाराज होने की खबर है।
Click Read:
पटना: ... अब राष्ट्रपति का पद संभालेंगे सुशासन बाबू नीतीश कुमार !
LPG Gais Connection: रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, अब ₹1,450 नहीं, जमा करनी होगी इतनी राशि
बता दे बैठक में सीपीआई, सीपीआईएम, सीपीआईएमएल सीपीआई, आरएसपी, शिवसेना, एनसीपी, राजद, समाजवादी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी जनता दल एस, डीएमके, आरएलडी, आईयूएमएल और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता गण शामिल हुए थे।
ममता बनर्जी एनसीपी चीफ शरद पवार विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार की देर शाम ही दिल्ली पहुंच गए थे। 14 जून को दिल्ली में ममता बनर्जी ने एनसीपी चीफ शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात की थी।
..फिर पहुंचे माकपा के सीताराम येचुरी
उधर, माकपा के सीताराम येचुरी ने पहले कहा था कि एनसीपी नेता शरद यादव राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि ममता के नेतृत्व में होने वाले इस बैठक में वे भाग नहीं लेंगे। हालांकि, आज की इस बैठक में वह खुद शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
ममता बनर्जी ने विपक्ष के 22 नेताओं को लिखी थी चिट्ठी
ममता बनर्जी ने विपक्ष के इस बैठक के लिए 22 नेताओं को चिट्ठी लिखी थी जिनमें आठ मुख्यमंत्री शामिल रहे। ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम प्राईविजन ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक तेलंगाना के सीएम शेखर राव तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे झारखंड के सीएम हो मंसेरेन पंजाब के सीएम भगवंत मान कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी सहित कुल 22 नेताओं को पत्र लिखा था।
बैठक में कांग्रेस भी हुई शामिल, पहुंचे मल्लिकार्जुन खडके
इस बैठक का खास बात यह था कि कांग्रेस भी शामिल हुई थी। कांग्रेस की ओर से बैठक में मल्लिकार्जुन खडके शामिल हुए थे। मालूम हो कि देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है जिसे लेकर विपक्ष भाजपा के खिलाफ धीरे-धीरे लामबंद हो रहा है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए 2 नाम आए सामने
खबर है कि विपक्षी दल इस पद के उम्मीदवार के लिए एनसीपी नेता शरद पवार के नाम पर चर्चा करते आ रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व में कांग्रेसी नेता मलिकार्जुन खडके को भी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की खबरें आ रही थी।आज की इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 2 नाम सामने आए, जिनमें गोपाल गांधी और फारूक अब्दुल्ला का नाम शामिल है।
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।