कानपुर की घटना व ज्ञानवापी मस्जिद के फैसले को देखते हुए बुधवार को चौकी कमालपुर में प्रभारी सुग्रीव गुप्ता के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई|
![]() |
कमालपुर चौकी पर शांति समिति की बैठक, फोटो-pnp |
इसमें सोशल मीडिया पर भ्रामक व तथ्यहीन सूचनाओं का आदान प्रदान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया गया।वही समाज में चिंहित अराजकतत्वों पर कार्रवाई करने पर चर्चा हुई। इस दौरान धर्मगुरु व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
👉👉 CLICK READ:
लखनऊ: यूपी पुलिस के चार इंस्पेक्टर बने क्षेत्राधिकारी
धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि समाज मे व्याप्त अराजक तत्व हमेशा माहौल को बिगाड़ने का काम करते है।
ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर नकेल कसने का काम किया जाएगा।समाज मे आपसी भाई चारा कायम रखने के लिए सभी को अपना अमूल्य योगदान देना होगा। किसी भी अफ़वाह पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है। बल्कि अफ़वाह फ़ैलाने वालों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। अराजक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना दें।
सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।आईटी सेल सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं के आदान-प्रदान पर कड़ी नजर रख रही है। किसी भी भ्रामक सूचना को सोशल मीडिया पर कत्तई भेजने का काम न करें।
इस मौके पर चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव गुप्ता, एसआई अब्दुल राशिद खान, दयाराम यादव, कल्लू उपाध्याय, रहमान अली, मुन्ना अली, पुमपुम दुबे, अशोक मौर्य, शकील अली, मंजीत कुमार, भोला जायसवाल, आदि लोग रहे।
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
👏पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।