समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को किसी ने उनके व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी है|
![]() |
अर्पणा यादव, फाइल फोटो |
● लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी, परिवारीजनों में दहशत
Purvanchal News Print| लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को उनके वाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है।
जानकारों का कहना है कि एक अज्ञात शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही उस शख्स ने फोन के जरिए यह कहा कि उन्हें 72 घंटे के अंदर मार देंगे। इस वहीं धमकी मिलने के बाद से अपर्णा यादव के परिवारीजनों में खौफ का माहौल हो गया है। जबकि, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
click Read:
● LPG Gais Connection: रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, अब ₹1,450 नहीं, जमा करनी होगी इतनी राशि
बता दें कि भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम परिवार में बड़ी सेंधमारी करते हुए उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था। अपर्णा यादव ने यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी।
आपको बता दें कि अपर्णा के पति प्रतीक यादव जो मुलायम सिंह यादव के गोद लिए बेटे और मौजूदा समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं। इसमें खास बात यह है कि अपर्णा यादव सपा में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की हमेशा तारीफ करती दिखती थीं और वो उत्तराखंड की बिष्ट परिवार की बेटी भी हैं।
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
👏पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।