सम्पूर्ण समाधान दिवस : कार्य में अनियमितता एवं घोर लापरवाही बरतने पर परासी खुर्द एवं उरगाव की लेखपाल पर डीएम की गिरी गाज

सम्पूर्ण समाधान दिवस : कार्य में अनियमितता एवं घोर लापरवाही बरतने पर परासी खुर्द एवं उरगाव की लेखपाल पर डीएम की गिरी गाज

डीएम ने समाधान दिवस पर कार्य में अनियमितता एवं घोर लापरवाही बरतने पर परासी खुर्द एवं उरगाव के लेखपाल पर गाज गिरी दी, उसे निलंबित करने का निर्देश दिया। 

 👉 संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का डीएम ने दिए निर्देश 

Purvanchal News Print | चंदौली । डीएम ने आज समाधान दिवस पर कार्य में अनियमितता एवं घोर लापरवाही बरतने पर परासी खुर्द एवं उरगाव के लेखपाल पर गाज गिरी दी, उसे निलंबित करने का निर्देश दिया। 

 जनता की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान हो सके, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शुरू की है। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने इस दौरान एक-एक फरियादी की समस्या सुनकर उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है। अतः समस्त अधिकारीगण पूरी गंभीरता से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। 

Click Read:

 👉सकलडीहा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जुटे फरियादी


जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व/भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का मौके पर जाकर फौरन निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। ब्लॉक ,तहसील, थाने आपस में समन्वय से कार्य करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। 

तहसील दिवस के दौरान अनियमित तरीके से वरासतो को निरस्त करने एवं सुविधा शुल्क मांगने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए  जिलाधिकारी ने परासी खुर्द एवं उरगाव की लेखपाल श्रीमती माधुरी पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित| किये जाने के निर्देश दिए। 

इनके द्वारा वरासत के 14 मामलों को अनियमित तरीके से निरस्त किया गया था। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पंचायत विभाग की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित लेखपालो एवं अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिए। 

सिंचाई विभाग एवं ट्यूबेल विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि धान की खेती के दृष्टिगत किसानों को  पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। नहरों की साफ-सफाई अविलंब करा लिया जाए जिससे टेल तक पर्याप्त पानी पहुंच सके। रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। खराब पड़े ट्यूबेलो को तत्काल ठीक कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता नलकूप को दिए।

जिलाधिकारी ने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि वरासत अभियान के तहत लंबित मामलों का अविलंब निस्तारण सुनिश्चित हो। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नापी किए गए चकरोड़ों को तत्काल मिट्टी डलवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित हो। साथ ही फोन कर शिकायकर्ता से निस्तारण का फीडबैक भी अवश्य लिया जाय। 

जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च स्तर से भी शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया जाता है अतः शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित हो। जन शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता एवं लापरवाही कत्तई क्षम्य नहीं होगी। 

 सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया*। शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गये। 

    इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं पीडब्ल्यूडी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार सदर, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏

☝पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ