सकलडीहा इंटर कालेज की दो छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप की, जिले की तेनुवत गांव की टॉपर बनीं अंजू यादव

सकलडीहा इंटर कालेज की दो छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप की, जिले की तेनुवत गांव की टॉपर बनीं अंजू यादव

इंटर कॉलेज सकलडीहा के दो छात्राओं ने जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप किया | तहसील के तेनुवत गांव की रहने वाली अंजू यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा में 92.67 प्रतिशत के साथ जिले में टॉपर सूची में पहले नम्बर पर आई है | जबकि खुशी पांडे ने 92.17 प्रतिशत अंक लेकर चौथी रैंक प्राप्त किया | 

इंटर कॉलेज सकलडीहा

👉 अंजू यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा में 92.6 7 प्रतिशत के साथ जिले में टॉपर सूची में पहले नम्बर पर आई 

👉 खुशी पांडे ने 92.17 प्रतिशत अंक लेकर चौथी रैंक पर फहरया परचम 

सकलडीहा, चन्दौली। इंटर कॉलेज सकलडीहा के दो छात्राओं ने जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप किया ।सकलडीहा तहसील के तेनुवत गांव की रहने वाली अंजू यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा में 92.67 प्रतिशत के साथ जिले में टॉपर सूची में पहले नम्बर पर आई है।

Click Read:


 इस बार हाई स्कूल के रिजल्ट में पूरे जिले सकलडीहा इंटर कॉलेज ही है जहां टॉप टेन की सूची में पहले और चौथे नम्बर पर दो छात्राएं अपना परचम फहराया है। हाईस्कूल रिजल्ट में जिले की टॉप टेन की सूची में अंजू यादव ने  92.67 प्रतिशत रिजल्ट लेकर आई है। हाई स्कूल में टॉपर आई अंजू यादव को उसके घर तेनुवत जाकर  पीजी कालेज सकलडीहा के छात्र संघ अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार भारती व अन्य ने मुंह मीठा कराया।  

हाई स्कूल में टॉपर आई अंजू यादव को उसके घर तेनुवत जाकर मूंह मीठा कराते पीजी कालेज सकलडीहा के छात्र संघ अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार भारती व अन्य , फोटो-pnp 

जबकि खुशी पांडे ने 92.17 प्रतिशत अंक लेकर चौथी रैंक प्राप्त किया है। इन मेघावी छात्रों ने ऐसे वक्त पर सकलडीहा तहसील और गांवों के नाम रोशन किया है । जहां दो साल तक पढ़ाई लिखाई प्रभावित होने के बावजूद अच्छे अंक से पास होना ही नहीं टॉप टेन टॉपर में आना एक बहुत ही बड़ी बात है।

 सकलडीहा इंटरमीडिएट कालेज में टॉपर आईं छात्राओं को  निःशुल्क एजुकेशन देने का एलान

सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल कृष्ण लाल श्रीवास्तव 

जिले में टॉप करना इसमें कहीं न कहीं इन छात्राओं की कड़ी मेहनत और इन को शिक्षित करने वाले शिक्षको और अभिभावकों का बहुत ही बड़ा योगदान साबित करता है। वही सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल कृष्ण लाल श्रीवास्तव ने इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की वे कामना करते हैं ।उन्होंने सकलडीहा इंटरमीडिएट कालेज में टॉपर आईं छात्राओं को आगे  निःशुल्क एजुकेशन देने का एलान किया।  

उन्होंने यह भरोसा दिलाया है कि जब तकअच्छा पढ़ाई करने वाले  शिक्षक इस इंटर कॉलेज में रहेंगे।  यहां के छात्र इसी प्रकार से जिले में और प्रदेश में अपनी तहसील और अपने गांव का नाम रोशन करते रहेंगे।

हाई स्कूल टॉप करने वाली छात्राओं के रिजल्ट को लेकर सकलडीहा इंटर कालेज के शिक्षक से लेकर अभिभावक और आसपास के गांव घर के सभी लोग काफी खुश हैं। इन छात्राओं के रिजल्ट आने के बाद सभी ने इनके मुंह मीठा कराया। खुशी का माहौल बना हुआ है |

👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏

☝पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ