DM संजीव सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा का औचक निरीक्षण कर डॉक्टर और स्टाफ की उपस्थिति का जायजा लिया, स्वास्थ्य सेवाओं को परखा |
बिना डिलीवरी किये ही रजिस्टर में दर्ज कर दिया डिलीवरी विवरण |
उन्होंने अधीनस्थों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर यहां पर आपरेशन कक्ष, दवा वितरण कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, दन्त कक्ष, ब्लड जांच कक्ष, डाट्स विभाग सहित उपस्थित मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा मिलने की जानकारी ली व निर्माणाधीन कार्यो का गुणवत्ता परखी।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा पहुंचकर सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर चिकित्सक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति देखी गई जो संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजय यादव को निर्देशित करते हुए कहा सभी डॉक्टरो की उपस्थिति समय से सुनिश्चित कर मरीजों की समस्याओं को देखें।
ड्यूटी के दौरान तक कहीं भी बाहर नहीं रहेंगे। मरीजों को पूरी तरह से स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ मिलना चाहिए। सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को गुणवत्ता के साथ मिले। किसी भी दशा में मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए।
Click Read:
● सकलडीहा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जुटे फरियादी
● संपूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमणकारी पर दर्ज हुआ मुकदमा, मामला नागेपुर गांव का
निःशुल्क दवा यदि न हो तो दवा जन औषधि केंद्र से ही उपलब्ध कराई जाए। निर्देशित कर कहा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। अस्पताल के निरीक्षण में रजिस्टर का अवलोकन में पिछले वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष प्रसव वाली महिलाओं की डिलीवरी कम होने पर गहरी नाराजगी जताई साथ ही डॉ0 श्वेता द्वारा बिना डिलीवरी किये ही रजिस्टर में डिलीवरी का पूरा विवरण दर्ज करने की जानकारी पर हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने आशा को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र से गर्भवती महिलाओं की देखरेख बेहतर तरीके से करें साथ ही उनकी डिलीवरी भी सीएससी सकलडीहा पर कराए जाय। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रसव वाली महिलाओं को मानक के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने उन्होंने अस्पताल कक्ष एवं परिसर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखा जाय।
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ