सकलडीहा थाना समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें मिली, मौके पर हुआ 04 का निस्तारण

सकलडीहा थाना समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें मिली, मौके पर हुआ 04 का निस्तारण

सकलडीहा कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें मिली, मौके पर 04  का निस्तारण किया गया |

सकलडीहा कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस
Purvanchal News Print |सकलडीहा, चंदौली । कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें मिली, मौके पर 04  का निस्तारण किया गया। शिकायत पत्र को संबंधित अधिकारियों को हस्तगत कराते हुए समुचित निस्तारण का निर्देश दिये गए।

 Chandauli   सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा का हाल देख DM हुए नाराज , लगाई फटकार

 जिलाधिकारी  संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थाना दिवस में फरियादियों की एक-एक कर सभी की शिकायतें सुनी। ग्राम- चिलबिला में राम शृंगार कुशवाहा के घर के पास कुआं से सटे रोड़ से संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल व पुलिस टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल मौके पर जाकर जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाए। 

 जिलाधिकारी ने छोटे-छोटे विवाद के समाधान के लिए थाना दिवस पर मामले के निपटारे का किया।
आह्वान 
थाना दिवस में जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का ग्राम सभावार रजिस्टर बनाकर क्रमवार प्रार्थना पत्र को रजिस्टर में रखा जाय। प्राप्त शिकायत की निष्पक्षता पूर्वक राजस्व व पुलिस टीम जाकर निस्तारण करेंगे और मौके की फोटोग्राप्स भी रखा जाय। 

जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लेखपालों/कानूनगों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे तालाब जो कागजों में मौजूद है मौके पर परती भूमी हो या अतिक्रमण किया गया हो उसको चिन्हित कर तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाय। कहा कि थाना दिवस पर जमीन संबंधी मामले, पारिवारिक मामले, छोटे-छोटे लड़ाई झगड़े समेत कई अन्य मामलों का आपसी समझौता के आधार पर सुलझाया जाता है। जिलाधिकारी ने छोटे-छोटे विवाद के समाधान के लिए थाना दिवस पर मामले के निपटारे का आह्वान किया।

         थाना दिवस के दौरान तहसीलदार एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, कोतवाल प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण/राजस्व निरीक्षक, लेखपाल उपस्थित थे।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ