अग्निपथ योजन में अधिकतम आयु सीमा बढ़ाए जाने पर यूपी CM ने PM मोदी के प्रति जताया आभार

अग्निपथ योजन में अधिकतम आयु सीमा बढ़ाए जाने पर यूपी CM ने PM मोदी के प्रति जताया आभार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेअग्निपथ योजन में अधिकतम आयु सीमा बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है | 

Purvanchal News Print | लखनऊ। देश भर में  'अग्निपथ योजना' में आक्रोशित युवकों के बवाल के बाद केंद्र सरकार ने योजना में बदलाव करते हुए उम्र की अधिकतम सीमा में 2 वर्ष की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, यह हवाला दिया गया है कि दो साल से भर्ती नहीं होने की वजह है इसलिए उम्र सीमा बढ़ाया गया है। 

Click Read: 

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, ट्रेन की बोगी फूंकी


Bihar: उग्र होता अग्निपथ स्कीम का विरोध, रेल संपति को भारी नुकसान


बिहार: प्रदर्शनकारियों ने बेतिया में डिप्टी सीएम के आवास पर बोला हमला

वहीं इधर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निपथ योजना में अधिकतम प्रवेश आयु को 21वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। यूपी मुख्यमंत्री ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में 'अग्निपथ योजना 2022' के लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय अभिनंदनीय है। 

आगे  ट्वीट हुआ है कि असंख्य युवाओं में आशा व उत्साह का संचार करती इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार। 👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।