अग्निपथ योजना' को लेकर पूर्वांचल के बलिया में युवाओं का आक्रोश भड़क गया। आज सुबह से ही विरोध प्रदर्शन शुरू है और प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा।
![]() |
फूंक दी ट्रेन की बोगी, फोटो-pnp |
Purvanchal News Print | बलिया, पूर्वांचल। ‘अग्निपथ योजना' को लेकर पूर्वांचल के बलिया में युवाओं का आक्रोश भड़क गया। आज सुबह से ही विरोध प्रदर्शन शुरू है और प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा।
युवकों ने बलिया स्टेशन पर खड़ी कई ट्रेनों में तोड़फोड़ भी की और बोगियों में आग लगा दी, जिससे डिब्बे धूं धूं कर जलने लगे। यह बोगी वॉशिंटपिट में खड़ी थी। जबकि आनन- फानन में अन्य बोगियों को काट कर अलग कर दिया गया। जबकि प्लेटफार्म की दुकानों को तोड़ डाले गये व कई निजी बसों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
Click Read:
Bihar: उग्र होता अग्निपथ स्कीम का विरोध, रेल संपति को भारी नुकसान
बिहार: प्रदर्शनकारियों ने बेतिया में डिप्टी सीएम के आवास पर बोला हमला
खबर है कि शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पथराव भी हुआ है। वहीं युवाओं के साथ पुलिस ने सख्ती भी दिखाई है। बावजूद युवक पीछे नहीं हटे। इस प्रदर्शन में काफी सरकारी सम्पति के नुकसान का अनुमान है। बता दें कि बलिया में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का जबरदस्त प्रदर्शन शुरू है। यह प्रदर्शन बिहार से शुरू हुआ। यूपी के कई जिलों तक पहुंचने लगा।
![]() |
बलिया रेलवे स्टेशन पर बवाल काटते प्रदर्शनकारी, फोटो-pnp |
👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏
पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।