हाई स्कूल में जिले की टॉपर खुशी पांडेय IAS बनकर दादा के सपने को करेगी पूरी

हाई स्कूल में जिले की टॉपर खुशी पांडेय IAS बनकर दादा के सपने को करेगी पूरी

पंडुकपुर निवासी श्याम नारायण पांडेय की पोती खुशी पांडेय ने अपने दादा से किया वादा को निभाया| अब वह IAS बनकर उनके सपने को पूरी करेगी|

इसी इंटर कालेज की छात्रा है टॉपर खुशी, फोटो:pnp

सकलडीहा, चन्दौली। तहसील के पंडुकपुर निवासी श्याम नारायण पांडेय की पोती खुशी पांडेय ने अपने दादा से किया वादा को निभाया| अब वह IAS बनकर उनके सपने को पूरी करेगी|

जिले में टॉपरों की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। सकलडीहा इंटर कॉलेज की छात्रा ने छह सौ में 553 नम्बर पाकर 92.17 प्रतिशत  रिजल्ट बनाया। टॉपरों की सूची में नाम आने पर माता पिता सहित परिवार जनों में खुशी की लहर है। दादा की आईएएस पोती बनने का सपना बताया।

पंडुकपुर निवासी किसान विपिन पांडेय के दो पुत्र शुभम और शिवानंद पांडेय और एक पुत्र खुशी पांडेय है। 

Click Read: 

● सकलडीहा इंटर कालेज की दो छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप की, जिले की तेनुवत गांव की टॉपर बनीं अंजू यादव


● किसान की बेटी ने जिले में टॉप वन होने पर खुशी से रो पड़ी, IAS बनना चाहती अंजू यादव

खुशी पांडेय अपने दादा श्यामनारायण पांडेय की वंदना कोचिंग सेंटर से शिक्षा दीक्षा लेती है। हाईस्कूल में टॉपर बनने का अपने दादा से वादा किया था। हालाकि प्वांइट पच्चास अंक कम होने से जिले में चौथा स्थान हासिल किया है। 

खुशी पांडेय ने बताया कि आईएएस बनकर दादा के सपने को पूरा करेंगे। इसका श्रेय दादा सहित शिक्षक व माता पिता और अपने परिवार को दिया है