किसान की बेटी ने जिले में टॉप वन होने खुशी से पर रो पड़ी, आईएएस बनना चाहती है अंजू यादव

किसान की बेटी ने जिले में टॉप वन होने खुशी से पर रो पड़ी, आईएएस बनना चाहती है अंजू यादव

 एक मामूली किसान परिवार की बेटी अंजू यादव ने टॉपर होने की खबर पाते ही खुशी से रो पड़ी| वह आइएएस बनाना चाहती है।

फ़ाइल फोटो - सकलडीहा इंटर कालेज सकलडीहा

सकलडीहा, चन्दौली। क्षेत्र तेनुवट गांव के एक मामूली किसान परिवार की बेटी अंजू यादव ने वह कर के दिखाया जो मुश्किल होता है। 

जिले की टॉप वन की सूची में पहला स्थान पॉकर जिले के साथ परिवार और शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ाया है। अंजू यादव आईएएस बनकर देश की सेवा करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही है। जब उसे पता चला कि वह टॉप आयी है तो वह रो पड़ी।

Click Read:

● सकलडीहा इंटर कालेज की दो छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप की, जिले की तेनुवत गांव की टॉपर बनीं अंजू यादव

● हाई स्कूल में जिले की टॉपर खुशी पांडेय IAS बनकर दादा के सपने को करेगी पूरी

तेनुवट गांव निवासी रामलक्षन यादव की  छह पुत्री सोनी, मोनी, सीमा, रीमा, अंजू और सपना और एक पुत्र अभय है। 

माता चमेली देवी गृहणी है। परिवार में पांचवे स्थान पर जन्मी बेटी सकलडीहा इंटर कॉलेज की छात्रा अंजू यादव ने जिले में कुल छह सौ में 556 अंक यानि  92.67 प्रतिशत रिजल्ट पाकर हाईस्कूल में जिले की टॉप वन की सूची में स्थान हासिल कर जिले का सम्मान बढ़ाया है। 

अंजू का मुंह मीठा कराते पीजी कालेज सकलडीहा के छात्र संघ अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार भारती, फोटो-pnp

आईएएस बनाना चाहती है जिले की टॉपर अंजू 

जिले की टॉपर अंजू यादव ने बताया कि गरीबी के कारण बचपन से ही सरकारी स्कूल में शिक्षा दीक्षा लिया है। आईएएस बनकर शिक्षा को बेहतर बनाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही है।

परीक्षा के समय 9 से 10 घण्टे पढ़ती थी अंजू यादव

 स्कूल आने के बाद करीब चार से पांच घंटे रोज पढ़ती थी। परीक्षा के समय 9 से दस घंटा पढ़कर परीक्षा देने जाती थी। गांव के ही पिता के दोस्त कैलास प्रजापति की कोचिंग में समय मिलने पर शिक्षा लेती रही। जिले में टॉप वन स्थान हासिल करने पर माता-पिता और शिक्षकों में हर्ष है।  टॉप आने की खबर पाते ही सकलडीहा डिग्री कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष ऋषिकेश उसके घर पहुंचे और मुंह मीठा कराया। 

तेनुवट की सोनाली पांडेय ने भी बढ़ाया सम्मान

सकलडीहा के डॉ. अम्बेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजापुर की छात्रा सोनाली पांडेय  ने 89.66 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। तेनुवट गांव की रौशन पांडेय को एक पुत्र आशीष पांडेय और पुत्री सोनाली पांडेय है। माता आरती देवी गृहणी है। 

सोनाली पांडेय ने ने कुल 600 सौ अंकों में 538 अंक पाई यानि 89.66 प्रतिशत परिणाम पाकर माता पिता के साथ शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया है।