मानसून की दस्तक : 28 जून को पूर्वांचल में भारी वर्षा के आसार

मानसून की दस्तक : 28 जून को पूर्वांचल में भारी वर्षा के आसार

 चिपचिपा की गर्मी से बेहाल उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मंगलवार यानि 28 जून को मानसून पहुंचने की पूरी उम्मीद है | 


● गोरखपुर व देवरिया में मौसम विभाग की चेतावनी

Purvanchal News Print | लखनऊ / पूर्वांचल | चिपचिपा की गर्मी से बेहाल उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मंगलवार यानि 28 जून को मानसून पहुंचने की पूरी उम्मीद है। मौसम विभाग ने खासकर गोरखपुर और देवरिया में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बरसात की चेतावनी दी है।

Click Read: यूपी में झमाझम बारिश को अभी करें इंतजार, पहली से छह जुलाई में सक्रिय हो जाएगा मानसून


मानसून की दस्तक

खबर है कि इस दौरान प्रतापगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत कबीर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती बहराइच, लखीमपुर, खीरी,सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के अलावा आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है।


Click Read: यूपी में झमाझम बारिश को अभी करें इंतजार, पहली से छह जुलाई में सक्रिय हो जाएगा मानसून

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।