बरेली में रोटी को लेकर युवक की हत्या

बरेली में रोटी को लेकर युवक की हत्या

यूपी में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। होटल से आर्डर में कम रोटी भेजने पर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी| यह मामला है बरेली के कैंट क्षेत्र का | 

सांकेतिक फोटो 

Purvanchal News Print | बरेली। यूपी में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।  होटल से  आर्डर बाद क रोटी भेजने पर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी। यह मामला है बरेली के कैंट क्षेत्र का । 

Click Read: दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे एक को गंभीर चोट 

पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवर को [पैरासूट बाटलियाँ से रिटायर्ड हवलदार योगराज के बेटे सनी 30 ने रविवार को अपने जन्म पर एक रखी थी। पार्टी में आये मेहमानों को खानें के लिए 150 तंदूरी रोटियों का  ऑर्डर दिया था  लेकिन होटल मालिक जीशान ने सिर्फ 40 रोटियां ही भेजवाये।  इस पर पूछताछ करने के लिए सनी अपने भाई के साथ होटल पहुंच गया, जहाँ विवाद हो गया  वहां रोटी को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गयी।  

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।