सामाजिक कार्यकर्ता टिंकू सिंह का कहना है, कि मैं पेट्रोल सिर्फ एक ही पेट्रोल पंप से लेता हूं, जो कि कुदरा भभुआँ रोड चकिया में स्थित है|
सांकेतिक पेट्रोल पम्प |
Purvanchal News Print | कुदरा(कैमूर) । प्रखंड अंतर्गत पेट्रोल के उपभोक्ताओं का आरोप है, कि अधिकांश पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल में पानी मिला रहे हैं।
चकिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता टिंकू सिंह |
मैकेनिक द्वारा गाड़ी को टोचन करके दुकान पर लाया गया। आने के बाद जब टंकी को खोला गया तो उसमें पेट्रोल से अधिक मात्रा पानी का मात्रा पाया गया। यह कोई पहला शिकायत नहीं है ऐसी शिकायत बार-बार पेट्रोल के उपभोक्ताओं द्वारा किया जा रहा है। इनकी आरोपों को सच मन जाए तो अधिकांश पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल में पानी मिला रहे हैं।
पेट्रोल पंप के मैनेजर जय सिंह |
पेट्रोल की जांच आप कभी भी कर सकते हैं , इन्होने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। हमारे यहां ऐसा नहीं होता है।अब यह बहुत ही सोचनीय विषय है | संबंधित पदाधिकारियों से आग्रह है कि समय समय से सभी पेट्रोल पम्पो का जांच किया जाए।
Report-कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।