करमा रेलवे फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से नव युवक की मौत हो गया।
![]() |
शव का पंचनामा कर अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआँ भेज दिया |
Purvanchal News Print | कुदरा(कैमूर)। प्रखंड अंतर्गत करमा रेलवे फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से नव युवक की मौत हो गया।
थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 4:00 बजे युवक करमा रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन को पार कर रहा था, व्यक्ति द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गया।
Click Read:
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे एक को गंभीर चोट
दो हत्या के इल्जाम में फरार अपराधी के घर पुलिस ने चिपकाया नोटिस
जिसके वजह से मौके पर ही मौत हो गया। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआँ भेज दिया गया। मृतक रोहतास जिला के करगहर थाना अंतर्गत उसीना ग्रामवासी मनीष कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष बताया जा रहा है।