इंडोनेशिया में हुए आतंकी हमले में 10 की मौत

इंडोनेशिया में हुए आतंकी हमले में 10 की मौत

इंडोनेशिया में हुए आतंकी हमले में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, और दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई  है | 


Purvanchal News Print | जकार्ता। इंडोनेशिया में हुए आतंकी हमले में कम से कम 10 लोग मारे जाने की खबर है, और दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई  है। यह हमला देश के पूर्वी प्रांत पापुआ के नदुगा में शनिवार को हुआ है। पुलिस ने आतंकी हमले को अलगाववादी आतंकी समूह का घृर्णित कार्य बताया है।


पुलिस के मुताबिक आतंकी समूह ‘केकेबी’ ने जिले की चार अलग-अलग जगहों पर हमले किए हैं। इसमें एक ट्रक को निशाना बनाया गया है । इसमें करीब 20 लोग सवार थे। मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।  शिनलख़त की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp