ससुराल में आया बिहार का युवक पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन से कट मरा

ससुराल में आया बिहार का युवक पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन से कट मरा

 बरठी गांव के पूरब डाउन रेलवे लाइन पर रविवार की सुबह एक युवक (27) का शव पाए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई | बिहार का युवक ससुराल आया हुआ जहाँ पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन से कट कर मर गया |  
Purvanchal News Print | सकलडीहा, चन्दौली। स्थानीय कोतवाली के रेलवे स्टेशन बरठी गांव के पूरब डाउन रेलवे लाइन पर रविवार की सुबह एक युवक (27) का शव पाए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह  बिहार का युवक ससुराल आया हुआ था, जहाँ पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन से कट कर मर गया।  


आज रविवार की सुबह किसी युवक के ट्रेन से कटने की खबर लगते ही लोगों की काफी भीड़ जुट गई। किसी ने उस व्यक्ति की शिनाख्त बरठी गांव निवासी एक व्यक्ति के दामाद के रूप में की। 


सूचना पाते ही मौके पर सकलडीहा कोतवाली के सब इंस्पेक्टर मदन मोहन मय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन में बताया कि युवक बिहार कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के बभनिया गांव का रहने वाला है। उसका नाम राजेश पिता चन्द्रिका है।  वह युवक सफेद पेंट- शर्ट पहना हुआ है। 


उसके पास एक डायरी मिली, जिसमें कई लोगों के मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। साथ ही कुछ रूपये। आधार कार्ड व पैन कार्ड भी बरामद हुआ है। युवक अपने ससुराल बरठी आया हुआ था। उसके ससुर का नाम सालिक राम बताया रहा है। चर्चा है कि वह अपनी पत्नी को घर ले जाना चाहता था, वह अपने जीजा के साथ टैम्पो लेकर आया हुआ था। 


यह भी बताया जा रहा है कि वह शराब पिया हुआ था और पत्नी से झगड़ा भी कर लिया था । फिर देर रात्रि नाराज होकर अचानक कहीं चला गया। आज सुबह उसकी लाश रेलवे लाइन की डाउन पटरी बुरी तरह से ट्रेन से कटी हुई हालात में मिली। पुलिस ने उसके ससुर को कागजी कार्रवाई के लिए थाने ले गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri