प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत के लाभ हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत के लाभ हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई

 प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल http ://fymis.upsdc.gov.in पर Online आवेदन 15.07.2022 तक कर सकते हैं | 

सांकेतिक फोटो

Purvanchal News Print | चंदौली । प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत परियोजना 
(1) निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश हेतु 5 हेक्टेयर 
(2) रिंयरिग यूनिट निर्माण हेतु, 4.35 हे0 
(3) बायोफ्लॉक पॉड निर्माण हेतु 3
 (4) 100 क्यूबिक मीटर क्षमता लघु रीसर्कुलेटरी एक्वाकलर सिस्टम/बायोफलॉक निर्माण हेतु 20 यूनिट 
(5) बैकयार्ड रीसर्कुलेटरी एक्वाकलर सिस्टम निर्माण हेतु 66 यूनिट 
(6) केज कल्चर स्थापना 54 यूनिट
 (7) मोटर सायकिल विथ आइस बॉक्स क्रय हेतु 31
 (8) सायकिल विथ आइस बॉक्स क्रय हेतु 30
 (9) जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र हेतु 5
 (10) कियॉस्क निर्माण हेतु 8 यूनिट, का लक्ष्य आवंटित किया गया हैं, जिस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

             

 जो लाभार्थी अंश लगाने में सक्षम एवं सहमत हो, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल http ://fymis.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन 15.07.2022 तक कर सकते हैं ।


आवश्यक दस्तावेज : ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु फोटो, आधार कार्ड की छायांप्रति, बैंक पासबुक की छायांप्रति, भूमि सम्बन्धित अभिलेख, रू0 100/ के स्टाम्प पर नोटरी शपथ पत्र, मत्स्य समृद्धि फार्म, जाति प्रमाण पत्र,हस्ताक्षर, आदि नियमानुसार अपलोड करना होगा।


लाभार्थियों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर  

 लाभार्थियों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के सिधान्त के आधार पर निर्धारित लक्ष्य की सीमा तक किया जायेगा। जिन परियोजनाओं हेतु लक्ष्य निर्धारित नहीं हैं, उन परियोजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थिनियों को 60ः  तथा सामान्य एवं अन्य जातियों को 40ः अनुदान देय हैं।  

 

मत्स्य विभाग के कार्यालय एवं विभागीय पोर्टल http ://fymis.upsdc.gov.in पर पूरी जानकारी मिलेगी

अनुदान के अतिरिक्त शेष धनराशि लाभार्थी अंश हैं जिसे लाभार्थी द्वारा स्वयं के संसाधन अथवा बैंक ऋण के माध्यम से व्यय किया जायेगा। सभी परियोजानाओं में अनुदान बैंक इन्डेड हैं परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी सहायक निदेशक मत्स्य, बिछियां कलां चन्दौली स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय एवं विभागीय पोर्टल http ://fymis.upsdc.gov.in से प्राप्त की जा सकती हैं।


 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ