सकलडीहा इंटर कॉलेज में 2 अगस्त को जिला स्तरीय भारत्तोलन का आयोजन किया गया है | जिला स्तर पर 80 किग्रा से 100किग्रा के पुरुष और महिला प्रतिभागी भाग ले सकते हैं|
दो अगस्त को जिला स्तरीय भारत्तोलन का आयोजन |
सकलडीहा, चंदौली। सकलडीहा इंटर कॉलेज में 2 अगस्त को जिला स्तरीय भारत्तोलन का आयोजन किया गया है।जिसमें जिला स्तर पर 80 किग्रा से 100किग्रा के पुरुष और महिला प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। .
इस बात की जानकारी भारत्तोलन के आयोजक सचिव अरविंद पाठक ने दी है। इस समय जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार आई है ,तब से खेल के हर विभाग में चंदौली जिले के युवा भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
इसी का नतीजा है कि जहां अभी तक हमारे यहां के बच्चे कबड्डी बैट बॉल बैडमिंटन तक ही सीमित थे, वही आज जिला स्तरीय भारोत्तोलन में भी भाग लेने के लिए तैयार हैं। जिस कारण आज अपनी तहसील सकलडीहा में इस खेल का आयोजन किया जा रहा है।