मौसम विभाग का अलर्ट: यूपी के 24 जिलों में भारी वर्षा का अनुमान, लखनऊ में दोपहर में तेज धूप से लोग रहे परेशान

मौसम विभाग का अलर्ट: यूपी के 24 जिलों में भारी वर्षा का अनुमान, लखनऊ में दोपहर में तेज धूप से लोग रहे परेशान

सोमवार को देर शाम तक यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 24 जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है| 

यूपी के 24 जिलों में भारी वर्षा का अनुमान
Purvanchal News Print | 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सोमवार को देर शाम तक यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 24 जिलों में बारिश हिने की पूरी संभावना है।

Click Read: यूपी में झमाझम बारिश को अभी करें इंतजार, पहली से छह जुलाई में सक्रिय हो जाएगा मानसून

खबर है कि इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। बिजली के साथ गरज-चमक होने की भी संभावना है। आज सोमवार से मानसून के एक बार फिर रफ्तार पकड़ने की संभावना है। सुबह आगरा में करीब 40 मिनट तक बारिश हुई। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मेरठ में बदरा बरसे। 


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पूर्वी यूपी यानी गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज में तेज बारिश होना तय है। झांसी, ललितपुर, उरई में भी बारिश के आसार अधिक हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि आज 24 जिलों में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 
आगरा और मेरठ बारिश में उमस भरी गर्मी से राहत

आगरा और मेरठ बारिश में लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत दी। लोग पिछले कई दिनों से गर्मी से काफी परेशान थे। हालांकि, लखनऊ में आज भी धूप निकली हुई है, मगर गर्मी कुछ कम रही। शाम को हवा चलने से काफी राहत रहा।


मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एसएन पांडे ने बताया कि 4-5 जुलाई तक पूर्वांचल में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी में अभी तक अनुमान से 70% कम बारिश हुई है।


बताते हैं कि मेरठ में सोमवार दोपहर को अचानक आई तेज बारिश से लोगों ने थोड़ा राहत की सांस ली है। पिछले तीन दिनों से बारिश की आस में बैठे शहरवासी उमस भरी गर्मी से परेशान काफी नजर आ रहे थे। लखनऊ में आज दोपहर में अचानक आसमान में काले बादल छा गए और फिर थोड़ी ही देर में तेज बारिश होने लगी। हालांकि, बारिश के वक्त भी शहर का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ