आदर्श नगर पंचायत चकिया में भ्रष्टाचार का मामला गरमा गया है। यहां नक्शा, अभिलेख के नाम पर धन वसूली को लेकर सभासदों में आक्रोश व्याप्त है |
Purvanchal News Print |
चकिया, चन्दौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया में भ्रष्टाचार का मामला गरमा गया है। यहां नक्शा, अभिलेख के नाम पर धन वसूली को लेकर सभासदों में आक्रोश व्याप्त है| इस मसले को लेकर सभासदों ने EO मेहीलाल गौतम को ज्ञापन देकर भ्रष्ट पैरोकार को हटाने की मांग की है।
सभासदों का कहना है कि आदर्श नगर पंचायत चकिया में तैनात पैरोकार उदय नारायण भट्ट नक्शा, अभिलेख के नाम पर मनमाना अवैध वसूली करते आ रहे हैं। इनके द्वारा की जा रही धन वसूली को लेकर पूर्व में भी शिकायत की गई थी, बावजूद इन्हें अब तक नहीं हटाया गया।
Click Read:
👉 नौगढ़ तहसील दिवस में डीएम ने अवैध धन उगाही पर पेशकार को किया निलंबित
👉 आइपीएफ ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर किसानों को मुफ्त बिजली देने के वादे को पूरा करने की उठायी मांग
आदर्श नगर पंचायत चकिया के सभासदों ने नगर पंचायत के ईओ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त पैरोकार को तत्काल हटाते हुए कारवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे अगला कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे। इधर, आदर्श नगर पंचायत चकिया की ईओ ने कहा है कि सभासदों के पत्र पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा।
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ