लखनऊ से सटे बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस - वे पर डबल डेकर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ लोगों की मौत हो गई | बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी | इस दुर्घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है |
![]() |
बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त |
खबर है कि जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है, वह डबल डेकर बस है। इस घटना में 15 से ज्यादा यात्री घायल बताये जा रहे हैं. यह हादसा जिले के थाना लोनी कटरा के त्रिवेदी गंज क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस - वे पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक मृतकों में 1 महिला, एक 14 साल का बच्चा और 6 पुरुष बताये जा रहे हैं। यह डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ, सभी गंभीर रूप से घायलों को CHC हैदरगढ़ से 13 लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ट्वीट किया है कि - " पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें."
पुलिस ने मीडिया को बताया कि बिहार से दिल्ली जा रही दो बसों की हैदरगढ़ क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित थाना लोनी कटरा के पास नरेंद्रपुर मदरहा ग्राम के निकट सोमवार की सुबह जबरदस्त टक्कर हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोगों के घायल होने की सूचना है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), हैदरगढ़ में भर्ती कराया है, फिर बाद में लखनऊ रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस ने एक अन्य डबल डेकर बस को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बीएस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
घायल यात्रियों को सीएचसी हैदरगढ़ से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर
पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सीएचसी हैदरगढ़ से लखनऊ के एक ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है, ताकि एक्सप्रेस-वे पर यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे।
बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थीं
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडेय ने बताया कि बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थीं, वह नरेंद्रपुर मदरहा के निकट बसरुकी हुयी थी , तभी दूसरी बस ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अब तक आठ यात्रियों के मरने की खबर है। उन्होंने कहा कि घटना में मारे गए एवं घायल हुए लोगों की पहचान की जा रही है।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-