Bijnor News: बिजनौर में दो मजारों पर तोड़फोड़ और जलाई चादर, दो हिरासत में, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

Bijnor News: बिजनौर में दो मजारों पर तोड़फोड़ और जलाई चादर, दो हिरासत में, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

यूपी के बिजनौर (Bijnor) जनपद के शेरकोट (Sherkot) थाना क्षेत्र में जलाल शाह (Jalal Shah Mazar) और भूरे शाह की मजार पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तर किया गया है।   

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, Photo,-ANI

Purvanchal News Print | लखनऊ। यूपी के बिजनौर (Bijnor) जनपद के शेरकोट (Sherkot) थाना क्षेत्र में जलाल शाह (Jalal Shah Mazar) और भूरे शाह की मजार पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तर किया गया है।   


खबर है कि रविवार को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास से इस घटना को अंजाम दिया गया है।  इस घटना के बाद कार्रवाई की पूरी जानकारी यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने दी है। 


एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया, "  रविवार को बिजनौर के अंतर्गत थाना शेरकोट में पुलिस को शाम पांच बजे सूचना मिली कि दो लोगों ने जलाल शाह की मजार पर तोड़फोड़ की है। उन लोगों ने कुछ चादर जलाई है।  जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची।  तभी सूचना मिली कि उसी थाना क्षेत्र के भूरे शाह की मजार पर भी आगजनी और तोड़फोड़ हुई है."


प्रशांत कुमार ने बताया, "भूरे शाह पुलिस पहुंची और दो लोगों को वहां से हिरासत में लिया गया. इनका नाम कमाल और आदिल बताया गया है, ये दोनों सगे भाई हैं।  सूचना ये भी थी कि धार्मिक ग्रंथों को क्षति पहुंचाई गई है।  धर्मगुरुओं के सामने जांच की गई तो पाया गया कि धार्मिक ग्रंथों को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई है। "


उन्होंने कहा, "अभियुक्तों ने बताया कि शेरकोट कस्बे में 11:30 बजे कुतुब शाह की मजार पर भी तोड़फोड़ की थी, जो संज्ञान में नहीं आई।  घटना दर्शाती है कि कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं."


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp