सिंचाई विभाग के भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण, अफसरों की खामोशी संदेह के घेरे में

सिंचाई विभाग के भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण, अफसरों की खामोशी संदेह के घेरे में

सकरी नहर से पूरब की तरफ सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बहुत दिनों से अतिक्रमण कर गृह निर्माण किया गया है कई अवैध दुकानें विराजमान हैं|

Purvanchal News Print |कुदरा, कैमूर। प्रखंड अंतर्गत सकरी नहर से पूरब की तरफ सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बहुत दिनों से अतिक्रमण कर गृह निर्माण किया गया है कई अवैध दुकानें विराजमान हैं। जिसको कि अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण मुक्त ना करके, वर्तमान समय में भी सरकारी योजना से मिलने वाले, आवास का निर्माण कार्य सरकारी कर्मियों द्वारा कराया जा रहा है।


 जबकि बिहार सरकार का सख्त निर्देश है, कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए, अतिक्रमण मुक्त किया जाए। जिसके परिणाम स्वरूप जगह-जगह हटाया भी जा रहा है। पर यह सोचने का विषय है  कि वर्तमान समय में भी सरकारी योजना से मिलने वाले आवास का निर्माण आखिर किसके आदेश से सिंचाई विभाग की भूमि पर किया जा रहा है। 

Click  Read: 

👉दुबौली में हुए चोरी के मामले का हुआ उद्भेदन, चार चोर गिरफ्तार

👉थाना परिसर में लगा जनता दरबार आठ मामले हुए निष्पादित

नाम ना छापने के शर्त पर कुछ लोगों द्वारा बताया गया, कि इन्हीं मकानों में अक्सर अवैध कार्य नशे का कारोबार किया जा रहा है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से ही सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है।पदाधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।


 रिपोर्ट-कुमार चन्द्र भूषण तिवारी 


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट  के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsprint