सावन महीने के मद्देनजर रेलवे स्टेशन सकलडीहा स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर का नवागत एसडीएम मनोज पाठक ने विधिवत जायजा लिया।|
Purvanchal News Print | सकलडीहा, चंदौली । सावन महीने के मद्देनजर रेलवे स्टेशन सकलडीहा स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर का नवागत एसडीएम मनोज पाठक ने विधिवत जायजा लिया। पूरे सावन भर व खासकर प्रत्येक सोमवार को लाखों भक्तों की भीड़ जुटती है।
उन्होंने मंदिर के मेन गेट से लेकर चारों ओर भ्रमण करके पूरी व्यवस्था की जानकारी ली। वही मंदिर परिसर में गंदगी और सुरक्षा मानकों को देखकर अपने मातहतों को दिशा निर्देश भी दिए।
आगामी 14 जुलाई को सावन मास का पावन त्यौहार शुरू होने वाला है, जिस पर सभी श्रद्धालु गंगा जी से जल लाकर बाबा भोलेनाथ के स्वयंभू लिंग पर जलाभिषेक करते हैं वहीं कुछ शिव भक्त दूरदराज से कांवर लेकर भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए पदयात्रा करते हुए कालेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचे हैं और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े :-