सकलडीहा बाजार पोखरे के पास महादेव मंदिर के पास का जहां गंदगी और कूड़े का अंबार पड़ा हुआ है | नालियां बज बजा रही है और कचरों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है |
कचरों का निस्तारण नहीं
सकलडीहा, चंदौली। यह नजारा है सकलडीहा बाजार पोखरे के पास महादेव मंदिर के पास का जहां गंदगी और कूड़े का अंबार पड़ा हुआ है। नालियां बज बजा रही है और कचरों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है । आलम यह है कि अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक उदासीन हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने सावन मास प्रारंभ होने से पहले ही यह आदेश पारित की थी कि कहीं भी शिवालय के पास गन्दगी ना दिखे। चौतरफा साफ सफाई की उचित व्यवस्था हो, उन सबके बावजूद इस प्रकार की घोर लापरवाही और सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सकलडीहा बाजार के टीमीलपुर गांव में दुर्गा मंदिर के पास महेश्वर महादेव मंदिर स्थापित हैं ।
जहां प्रत्येक सोमवार को लोग भजन कीर्तन का आयोजन करते हैं, वही सावन मास प्रारंभ होने पर दूर_दराज से लोग बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए भारी भीड़ एकत्रित होती है। वही, मंदिर के पास एक धर्मशाला भी है और मंदिर के ठीक पीछे एक नाला खोद कर छोड़ा गया है। जिसमें एकत्रित पानी में कूड़े का भरमार पड़ा हुआ है।
उन्हीं कचरों के ऊपर पनपने वाले मच्छरों के कारण संचारी रोग होने का खतरा बरकरार है। जबकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इन गन्दगी के ऊपर दवाइयों का छिड़काव किया जाता है, परंतु ना यहां पर साफ सफाई हो रही है और ना ही कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव हुआ है।
वही मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार के आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जा रही है। अगर सरकारी आदेशों का सही तरीके से पालन हो तो जनता हमेशा ही खुशहाल रहे। यह सरकारी कर्मचारी सरकारी आदेशों को कागजों तक ही निस्तारित कर देते हैं और मौके पर मामला कुछ और होता है। अगर जिलाधिकारी का नजर इन बातों पर पड़े तो शायद इस मामले का निस्तरण हो सकता है।
Purvanchal News Print Group Social Media Handles:-
👉 Facebook- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint
👉 Twitter- https://twitter.com/purvanchalprint
👉 Instagram - https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/
👉 Teligram - https://t.me/purvanchalnews