UP में देर रात्रि 13 आईएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण कर दिये गये | अब संजय कुमार प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम होंगे | वाराणसी के डीएम कमिश्नर बनें |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार की देर रात्रि 13 आईएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण कर दिये गये। अब संजय कुमार प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम होंगे। वाराणसी के डीएम कमिश्नर बनें । कुल पांच जिलों के डीएम को नयी नियुक्ति दी गई।
देर रात्रि हुए ट्रांसफर में आयुक्त प्रयागराज मंडल संजय गोयल को आयुक्त झांसी मंडल में तैनाती दी गई।वाराणसी के डीएम को कौशलराज शर्मा को प्रमोशन देकर प्रयागराज का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। जबकि एस राज लिंगम को जिलाधिकारी कुशीनगर से वाराणसी जिलाधिकारी बनाया गया। रविंद्र कुमार प्रथम को जिलाधिकारी उन्नाव से कुशीनगर जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी बलरामपुर श्रुति को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।
अपर्णा दुबे को जिलाधिकारी फतेहपुर से उन्नाव का जिलाधिकारी बनाया गया। वहीं CDO कानपुर नगर में तैनात डॉक्टर महेंद्र कुमार को जिला अधिकारी बलरामपुर में तैनाती दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकरनगर सुधीर कुमार को मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर में तैनाती दी गई। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं संभागीय खाद्य नियंत्रण मृदुल चौधरी को परियोजना प्रशासन ग्रेटर शारदा सहायक समादेष्टा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश में तैनात किया गया।
अपर आयुक्त वाणिज्यकर लखनऊ में तैनात सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ में तैनात किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर में तैनात हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर में तैनात किया गया। प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन में तैनात राजेंद्र प्रताप सिंह को आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बनाया गया।
सचिव वित्त एवं उत्तर प्रदेश शासन संजय कुमार को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ में तैनात किया गया है। आईएएस स्थानान्तरण के अलावा 20 पीसीएस अधिकारियों के भी स्थानान्तरण हुए। इसमें पूजा अग्निहोत्री को उपनिदेशक पर्यटन, गौरव शुक्ला को उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार, नंदलाल सिंह को संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास, सचिन कुमार सिंह को कुलसचिव एकेटीयू, ऋतु पुनिया को एडीएस प्रशासन बरेली, विजय कुमार सिंह को एडीएम प्रशासन बदांयू, सर्वेश कुमार गुपता को मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर, राजीव पाण्डेय को सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, राकेश गुप्ता को सिटी मजिस्टेट बरेली बनाया गया।
इसी क्रम में सुशीला को अपर नगर आयुक्त आगरा, गरिमा सिंह को सचिव आगरा विकास प्राधिकरण, केशव नाथ को एडीएम कानपुर देहात, राजेश कुमार को सिटी मजिस्टेट बांदा, कुंवर पंकज को एडीएम न्यायिक बस्ती, गौरव श्रीवास्तव को एडीएम प्रशासन देवरिया, सत्यप्रिय सिंह को सिटी मजिस्टेट प्रयागराज, रजनीश राय को उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद, सत्य प्रकाश सिंह को सीआरओ जौनपुर, वैभव मिश्रा को एडीएम प्रशासन मेरठ, अविनाथ चंद्र मौर्य को उपनिदेशक मंडी परिषद लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
Purvanchal News Print Group Social Media Handles:-
👉 Facebook- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint
👉 Twitter- https://twitter.com/purvanchalprint
👉 Instagram - https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/
👉 Teligram - https://t.me/purvanchalnews