रविवार शाम 7:00 बजे के लगभग पूंजी के बंटवारे को लेकर परिवार के बीच कहासुनी होते होते, देर रात गए मारपीट हो गया, जिसमें की ईंट पत्थर चलने लगा।
कुदरा थाना |
Purvanchal News Print | कुदरा, कैमूर। चिलबिली पंचायत के अमिरथा गांव में पुँजी के बंटवारे को लेकर चले ईट पत्थर के चोटकी वजह से 55 वर्षीय राधेश्याम चौधरी का मौत हो गई ।
Click Read:भूमि अतिक्रमण करके बनाए गए मकान को अतिक्रमण कारी खुद कर रहे थे ध्वस्त
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 7:00 बजे के लगभग पूंजी के बंटवारे को लेकर परिवार के बीच कहासुनी होते होते, देर रात गए मारपीट हो गया। जिसमें की ईंट पत्थर चलने लगा। जिसमें 55 वर्षीय राधेश्याम चौधरी पिता स्वर्गीय दीनानाथ चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
राधेश्याम चौधरी अनुकंपा के तहत रेलवे विभाग में कार्यरत थे, जो कि गांव से ही कार्यस्थल पर आया जाया करते थे। बीती रात तकरीबन 12 से 1:00 बजे के लगभग चोट की वजह से उनकी मृत्यु होगई ।
थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा सुबह 6:30 बजे कुदरा थाना को सूचित किया गया। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा करते हुए, अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआँ भेज दिया गया। परिजनों द्वारा थाना में तहरीर देते हुए न्याय का गुहार लगाया गया है। जिसके तहत थाना प्रशासन द्वारा साधु चौधरी उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट- कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ