ग्रामवासी राजवंश राय, जमुना पासवान,व कमलेश राय द्वारा भूमि को बहुत दिनों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर गृह निर्माण किया गया था |
भूमि अतिक्रमण पर कार्रवाई |
Purvanchal News Print | कुदरा, कैमूर। प्रखंड अंतर्गत गरूणा गांव में सर्वसाधारणा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया । ग्रामवासी राजवंश राय, जमुना पासवान,व कमलेश राय द्वारा बहुत दिनों से अतिक्रमण कर गृह निर्माण किया गया था।
अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामवासी राजवंश राय, जमुना पासवान,व कमलेश राय द्वारा सर्वसाधारण भूमि को बहुत दिनों से अतिक्रमण कर गृह निर्माण किया गया था।
अंचल पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्ति पर कार्यवाही करते हुए, प्रपत्र दो का नोटिस भेजा जा चुका था।
अतिक्रमण मुक्ति हेतु अंचल पदाधिकारी द्वारा जेसीबी के साथ, दल बल के साथ पहुंचने पर यह पाया गया, कि अतिक्रमणकारियों द्वारा खुद ही मकान को ध्वस्त किया जा रहा था।
Click Read: Kudara: भूमि संबंधित मामले का निष्पक्ष निष्पादन, थाना परिसर में लगा जनता दरबार
जिसे देखते हुए अंचल पदाधिकारी द्वारा एक मकान को जेसीबी के माध्यम से गिराया गया। बाकी अतिक्रमण कारी खुद ही अपने मकान को ध्वस्त कर रहे हैं। जिसे देखने के बाद शासनिक- प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों का सराहना भी किया गया।
Report-कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ