अवर्षण एव नहरों में पानी की कमी की समस्या से जूझ रहे किसानों ने सिचाई विभाग एव क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को दिखाई आईना।
बहेरी माइनर की सफाई करते किसान,फोटो -PNP |
धीना | अवर्षण एव नहरों में पानी की कमी की समस्या से जूझ रहे किसानों ने सिचाई विभाग एव क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को दिखाई आईना।
रविवार को जमुर्खा गांव के पास से धानापुर नहर से निकली बहेरी माइनर झाड़ झखाड़ से पट गयी है।जिस कारण किसानो के खेत मे पानी नही जा रहा था ।जिसके सन्दर्भ में किसानों ने जिलाधिकारी,सिचाई विभाग व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि को अवगत कराया परन्तु किसी ने किसानों की समस्या को नही सुना ।
किसान परेशान होकर स्वयं माइनर की सफाई को लग गए। किसानों का कहना है किसानों को जरूरत के समय कभी भी पानी नही मिल पाता।जिससे किसानों की फसल सुख जाती है।आज किसानों की फसल सुख रही ।
जिससे परेशान होकर किसानों ने माइनर की सफाई स्वयं शुरू कर दिया।किसानों की सख्या धीरे धीरे बढ़ गयी आज कुल दो दर्जन किसान माइनर की सफाई किया।किसानों में श्रवण यादव,सुनील गगन यादव,रवि ,कुलदीप सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-