प्राथमिक विद्यालय रामपुर में चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गयी

प्राथमिक विद्यालय रामपुर में चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गयी

प्राथमिक विद्यालय रामपुर में चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माला फूल चढ़ाकर शत-शत नमन किया गया |


Purvanchal News Printधीना, चंदौली | प्राथमिक विद्यालय रामपुर के प्रांगण में शनिवार को चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक  बलराम पाठक आदर्श शिक्षक के द्वारा चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माला फूल चढ़ाकर शत शत नमन किया गया। 


विद्यालय में बच्चों के द्वारा चंद्रशेखर आजाद की जयंती उत्साह पूर्वक मनाया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक गण के द्वारा बच्चों को चंद्रशेखर आजाद के बारे में बताया गया चंद्रशेखर आजाद, का जन्म 23 जुलाई, 1906 को उन्नाव, उत्तर प्रदेश में हुआ था। 


 चंद्रशेखर आजाद का वास्तविक नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था चंद्रशेखर आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भावरा गांव में व्यतीत हुआ। चंद्रशेखर आजाद की माता जगरानी देवी उन्हें संस्कृत का विद्वान बनाना चाहती थीं। 


Also Read: आजाद शिक्षण केंद्र चिरई गाँव में चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनीं


 इसीलिए उन्हें संस्कृत सीखने लिए काशी विद्यापीठ, बनारस भेजा गया। दिसंबर 1921 में जब गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन की शुरूआत की गई उस समय मात्र चौदह वर्ष की उम्र में चंद्रशेखर आजाद ने इस आंदोलन में भाग लिया जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित किया गया। 


 जब चंद्रशेखर से उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम आजाद और पिता का नाम स्वतंत्रता बताया. यहीं से चंद्रशेखर सीताराम तिवारी का नाम चंद्रशेखर आजाद पड़ गया था। 

 

चंद्रशेखर को पंद्रह दिनों के कड़े कारावास की सजा प्रदान की गई.बच्चों के द्वारा निबंध प्रतियोगिता चित्रकारी प्रतियोगिता तथा कुछ खेलकूद कराया इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण श्री रिंकू चंद्रा लक मुद्दीन शिव मुनि राजेश बिंद रूहिया खानम मनीषा आदि शिक्षक उपस्थित  रहे। 


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp