भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

तहसील पर भाकपा माले के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया | सभी लोगों के हाथों में लाल झंडा और डंडा मौजूद था | मजदूर , किसान व महिलाएं सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे | 

तहसीलदार सतीश कुमार को ज्ञापन सौंपते माले नेता

Purvanchal News Print | सकलडीहा, चंदौली । तहसील पर भाकपा माले के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सभी लोगों के हाथों में लाल झंडा और डंडा मौजूद था। मजदूर किअसन व महिलाएं सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।

आंदोलनकारी किसानों को खेती बारी में हो रही परेशानियों के बाबत अपनी मांगे रखी। नहर से टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत के साथ-साथ खाद -बीज की समस्याओं से अधिकारीयों को अवगत कराया। धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदार सतीश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा गया। 

 ज्ञापन सौंपते समय तहसील परिसर में काफी बड़ी मात्रा में माले कार्यकर्ता एकत्रित थे। प्रदर्शन व धरना में रमेश राय आदि मौजूद रहे।  

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri