विद्युत् करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत , टूटी पशुपालक की कमर

विद्युत् करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत , टूटी पशुपालक की कमर

ग्राम मिसिरपुर थाना चौबेपुर में आज भोर में बिजली के खंभे से करंट उतर जाने के कारण एक भैंस की मौत हो गई | जिससे  पशु पालक रजिंदर यादव परिवार की कमर टूट गयी | इस भैस से हो रही आमदनी भी खत्म हो गयी |  

 करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत
Purvanchal News Print |चौबेपुर, वाराणसी ।  जिला वाराणसी ग्राम मिसिरपुर थाना चौबेपुर में आज भोर में बिजली के खंभे से करंट उतर जाने के कारण एक भैंस की मौत हो गई। जिससे  पशु पालक रजिंदर यादव परिवार की कमर टूट गयी। इस भैस से हो रही आमदनी भी खत्म हो गयी।  


प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्रपुर ग्राम सभा के राजेंद्र यादव की भैंस आज भोर में 4:00 बजे खूंटी से छूट कर घास चरने के लिए गांव में निकल पड़ी थी, जहां चारा चरते समय एक खंभे से जाकर टकरा गई। जहां बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से उस खंभे में करंट प्रवाहित हो रही थी, जिसकी जद में आने के कारण राजेंद्र यादव की भैंस तड़प कर मर गई। 


पशु पालक का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी इस बात का ध्यान देते तो आज हमारी भैंस नहीं मरी होती। वहीं गांव वालों का कहना है कि वह तो गनीमत है कि आज एक भैंस की मृत्यु करंट लगने से हुई है। अगर कोई व्यक्ति या किसी का पुत्र करंट के चपेट में आया होता तो बहुत ही बड़ी घटना घट जाती   है। सभी ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की नाग की है और पशु पालक राजेंद्र यादव को मृत भैंस का मुआवजा भी उपलब्ध कराएं।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri