लेहरा में हनुमान मंदिर पर आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पवित्र भंडारे का आयोजन किया गया, जहां हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
Purvanchal News Print | सकलडीहा, चंदौली । ग्राम सभा लेहरा में हनुमान मंदिर पर आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पवित्र भंडारे का आयोजन किया गया, जहां हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एक समूह के रूप में पूजन का आयोजन किया गया।
यहां दर्शन पूजन के लिए आए हुए दर्शनार्थियों के साथ-साथ आस-पास गांवों से आए हुए भक्तों में प्रसाद वितरण हुआ। प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोग बाबा की जय कारा करते हुए अपने गंतव्य को चले गए।आश्रम पर विगत कई वर्षों से समाजसेवियों द्वारा भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाता है।
जिसमें दूरदराज से काफी ज्यादा मात्रा में भक्त पहुंचते हैं और भजन कीर्तन के साथ-साथ भंडारे में प्रसाद का ग्रहण करते हैं। इसी के साथ साथ सावन मास प्रारंभ होने वाला है, जिसमें सकलडीहा ब्लाक के कई गांव के कांवरिया बलुआघाट से गंगा जल चढ़ाने के लिए आते-जाते हैं और थकान होने पर वे सभी लोग इन्हीं आश्रमों और मंदिरों पर ठहराव करते हैं।
जिसके लिए आश्रम में विशेष साफ सफाई के साथ-साथ कांवरियों के भी ठहरने की व्यवस्था की जाती है। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व के मौके पर ग्राम प्रधान संजय यादव, कन्हैया, धर्मराज ,अवधेश यादव के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े :-