क्राइम न्यूज़ : गली अतिक्रमण विवाद में मारपीट को लेकर चार हथियार सहित नौ हुए गिरफ्तार

क्राइम न्यूज़ : गली अतिक्रमण विवाद में मारपीट को लेकर चार हथियार सहित नौ हुए गिरफ्तार

सोनहन थाना क्षेत्र के डिहरमा गांव में गली अतिक्रमण के मामले में दो पक्षों में मारपीट हो गया | थाना अध्यक्ष सोनहन राकेश रौशन तत्काल घटनास्थल पर पहुंच चार हथियार सहित नौ को गिरफ्तार किया | 

Purvanchal News Print | कैमूर। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के डिहरमा गांव में गली अतिक्रमण के मामले में दो पक्षों में मारपीट हो गया।वरीय पदाधिकारियों के द्वारा थाना अध्यक्ष सोनहन राकेश रौशन को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

थाना अध्यक्ष सोनहन राकेश रौशन द्वारा, प्राप्त सूचना के आलोक में स्थल पर पहुंचकर सत्यापनोपरांत  त्वरित कार्यवाही करते हुए, दोनों पक्षों के एक महिला सहित कुल नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति रवि कुमार राय पिता काशी राय के पास एक देशी राइफल, एक देसी कार्बाइन मॉडल देसी कट्टा, एक देसी कट्टा कुल 3 अवैध हथियार तथा पांच जिंदा कारतूस और नौ खोखा बरामद किया गया। एवं पकड़ी गई महिला विंध्याचली देवी के घर से एक देसी एक नाली बंदूक बरामद किया गया। 

प्रथम पक्ष सुरेंद्र राय पिता काशी राय, रवि राय पिता काशी राय, धीरज राय पिता बिरेंद्र राय व द्वितीय पक्ष लाल मोहन राय पिता स्वर्गीय रामेश्वर राय, विष्णु राय पिता हीरा राय, ऋषभ राय पिता श्याम नारायण राय, तपस राय पिता श्याम नारायण राय, सुनील राय पिता दामोदर राय, विंध्याचल देवी पति विजय बिंद सभी ग्राम- डिहरमा, थाना-सोनहन, जिला- कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार सभी व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर प्रशासन द्वारा अग्रिम कार्यवाही जारी है।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri