समाधान दिवस में कुल अठारह प्रार्थना पत्र पड़े , मौके पर टीम भेज हुआ समस्याओं का निपटारा

समाधान दिवस में कुल अठारह प्रार्थना पत्र पड़े , मौके पर टीम भेज हुआ समस्याओं का निपटारा

डीएम चंदौली संजीव सिंह बलुआ थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में खुद मौजूद रहे| यहां कुल अठारह प्रार्थना पत्र आये , जिनमें  5 का मौके पर निस्तारण हो गया| 


Purvanchal News Print

बलुआ ,चंदौली | डीएम चंदौली संजीव सिंह बलुआ थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में खुद मौजूद रहे| यहां कुल अठारह प्रार्थना पत्र आये , जिनमें  5 का मौके पर निस्तारण हो गया | 

डीएम चंदौली ने बताया की समाधान दिवस में सबसे अधिक भूमि विवाद व हिस्सेदारी के मामले सामने आये। चकरोड, नाली विवाद के मामले में तत्काल टीम भेजकर खाली किया गया । भूमि विवाद , हिस्सेदारी के मामले में राजस्व टीम व पुलिस मौके पर जाकर मामलों का निपटारा करेगी। 

इस मौके पर तहसील व पुलिस विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।    


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp