पूर्वांचल में सूखे की आहट: सोमवार को कृषि मंत्री करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर होगी चर्चा

पूर्वांचल में सूखे की आहट: सोमवार को कृषि मंत्री करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर होगी चर्चा

पूर्वांचल में सूखे की आहट हो गयी है | कृषि मंत्री उच्च स्तरीय बैठक करेंगे | जून माह में एक चौथाई से भी कम, जुलाई माह में अब तक औसत वर्षा 199.7 मिमी की अपेक्षा मात्र 62 मिमी बारिश हुई है| 

 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही 

Purvanchal News Print | लखनऊ/पूर्वांचल। पूर्वांचल में सूखे की आहट हो गयी है। सोमवार को कृषि मंत्री करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर होगी | 

जून माह में एक चौथाई से भी कम, जुलाई माह में अब तक औसत वर्षा 199.7 मिमी की अपेक्षा मात्र 62 मिमी बारिश हुई है। जिसके कारण प्रदेश में अब तक पिछले साल की अपेक्षा 16 प्रतिशत धान की रोपाई कम हुई है। अब सूखे की आहट से प्रदेश सरकार के भी कान खड़े हो गये हैं। यदि इस माह झमाझम बारिश नहीं हुई तो खरीफ की फसल चौपट होना तय है।


इस संकट को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में 18 जुलाई  सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक करेंगे । जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर चर्चा होगी। बैठक में सूखे को लेकर आने वाली समस्याओं को लेकर गंभीर रूप से चर्चा होगी। उसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। विशेषकर सूखे को लेकर चर्चा की जाएगी।  


श्री सिंह कहते हैं कि सरकार हर वक्त किसानों की चिंता करती है। सूखा की आशंका को लेकर भी सरकार सतर्क हैं। बिजली व्यवस्था सुचारू रहे। सिंचाईं की व्यवस्था ठीक किया जाय। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी व्यवस्था में लगे हुए हैं।


उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में अब तक औसत वर्षा 199.7 मिमी होनी चाहिए थी, लेकिन 76.6 मिमी ही बारिश हुई है। इससे किसानों की चिंता के साथ ही सरकार की भी चिंता बढ़ गयी है। वहीं जून माह में भी कम बारिश होने से खरीफ की फसल की बुआई कम हुई है।


यूपी में धान एवं खरीफ फसल की खेती का कुल रकबा 95 से 96 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष लगभग 90 लाख हेक्टेयर ही बुआई हो पायी है। इस कारण भी सरकार की चिंता बढ़ी है कि खरीफ की फसल का रकबा बढ़ाने का सरकार प्रयास कर रही थी लेकिन इस वर्ष मौसम की बेरूखी से कम बोआई हो पायी है। सूखे से किसान परेशान है, नहरों में पानी नहीं है।  


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri