निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पटल सहायक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी से जीपीएफ पासबुक सर्विस बुक सहित अन्य विकास परियोजनाओं की फाइलों को मंगा कर देखा |
![]() |
डीएम चंदौली संजीव सिंह, फाइल फोटो |
इस दौरान 2020-21 का जीपीएफ पासबुक का सत्यापन अधिकारी द्वारा नहीं किए जाने व फाइलों को आधा अधूरा रखने पर हिदायत देते हुए कहा कि तीन दिवस के भीतर सभी फाइलों को सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित कर लिया जा।
वही रोजगार सेवकों द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का आधार लिंक नहीं किए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिवस के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए।
फर्जी उपस्थिति मनरेगा जॉब कार्ड में दर्ज करने व विभागीय कार्यों में घोर लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने टीए देवदत्त दुबे, कमलेश, ओमप्रकाश व धीरेंद्र के खिलाफ चार्जशीट करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी चकिया को दिए।
विभागीय कार्यों में टालमटोल करने एवं लापरवाही बरतने पर रोजगार सेवक सोनहुल व मुजफ्फरपुर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी चकिया, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े :-